वार्ड पांच में संपन्न हुई शहीद चर्चा

     शहादत पखवारा के तहत शहीद-ए-आज़म भगत सिंह सामाजिक विकास संस्थान के आह्वान पर स्थानीय दबगर टोली, वार्ड संख्या पांच में शनिवार को भी शहीद चर्चा संपन्न की गई। चर्चा के दूसरे दिन सैंकड़ों स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया, जिसमें ज्यादातर महिलाएं शामिल थी। इस अवसर पर सबसे पहले भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजली दी गई, तत्पश्चात शहीदों को उपस्थित लोगों ने बारी-बारी से पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए संस्थान के सचिव श्री सत्येन्द्र कुमार ने कहा कि आज की तारीख में भगत सिंह उस चमकते हुए ध्रुवतारे के समान हैं जो अपने लक्ष्य से भटके हुए को सही रास्ता दिखा सकते हैं। उनके विचारों में इतनी ताकत है, जिससे कई समस्याएं हल की जा सकती है। इनके अलावे सभा को संस्थान के अध्यक्ष कृष्णा प्रसाद चंद्रवंशी, कोषाध्यक्ष संजय कु. सिंह, संयुक्त सचिव राजकमल कु. सिंह, कार्यकारिणी सदस्य बिरजू चौधरी, महेन्द्र राम, पूर्व चेयरमैन धर्मेन्द्र कुमार, स्थानीय शिक्षक राजेश कुमार, महफूज़ आरिफ, छात्र रवि कुमार, कुंदन कुमार समेत कई वक्ताओं ने भी संबोधित किया। सभा देर रात तक चली। सभा की अध्यक्षता सेवानिवृत शिक्षक शिवपूजन राम तथा संचालन पूर्व चेयरमैन धर्मेन्द्र कुमार ने किया।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.