आरटीपीएस काउंटर पर उमड़ रही भीड़

आवासीय प्रमाण पत्र बनाने के लिए आरटीपीएस काउंटर पर उमड़ी भीड़

संतोष अमन की रिपोर्ट:

प्रखंड सह अंचल कार्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर पर पिछले कुछ दिनों से काफी लोगों की भीड़ उमड़ रही है। काफी संख्या में महिलाएं भी काउंटर पर लाईन में खड़ी दिख रही हैं। बताया गया कि राशन कार्ड बनाने के लिए उन लोगों को आवासीय प्रमाण पत्र की आवश्यकता है, जिसे बनाने के लिए इतनी भीड़ पहुंच रही है। गुरूवार को तत्काल सेवा के लिए 750 व सामान्य में करीब 200 आवेदन आॅनलाईन हुये। पूर्वाहन करीब नौ बजे से ही आवेदकों की लम्बी लाईन लग जा रही है। कार्यपालक सहायक आशीष कुमार एवं सूर्येन्द्र कुमार भारतीय ने बताया कि भीड़ को देखते हुये व लोगों की सुविधा के लिए सीओ विनोद सिंह के निर्देशानुसार तत्काल सेवा के दो काउंटर खोल दिये गये हैं। पुरूषों व महिलाओं के लिए अलग-अलग काउंटर पर आवेदन आॅनलाईन किया जा रहा है। इनके द्वारा बताया गया कि किसी भी आवेदक को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जा रही है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.