बिहार में पूर्ण शराबबंदी के समर्थन में बनी फ़िल्म एक अप्रैल : अल्कोहल फ़्रीडम डे ऑफ़ बिहार को बिहार विधान परिषद् के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने अपने सरकारी आवास के कॉन्फ्रेंस हॉल में देखा।
सभापति ने कहा कि इस फिल्म से बिहार में शराब बंदी कानून को बल मिलेगा, फिल्म, शराब के कारण भटके हुए लोगो को मुख्यधारा से जोड़ेगी।
सभापति ने यह भी कहा कि इस फिल्म को मुख्य मंत्री नितीश कुमार के समक्ष प्रदर्शन करने की व्यवस्था बनाने की कोशिश करता हूँ।
विद्या निकेतन ग्रुप ऑफ स्कूल्स, दाउदनगर और धर्मवीर फ़िल्म एंड टीवी प्रोडक्शन के द्वारा संयुक्त रूप से इस बाल फ़िल्म का निर्माण किया है।
सीईओ , आनंदप्रकाश ने कहा कि ज़ल्द इस फिल्म को पटना में प्रदर्शन करेंगे।
विद्या निकेतन ग्रुप ऑफ स्कूल्स, दाउदनगर के सीइओ आनंद प्रकाश, धर्मवीर फ़िल्म एंड टीवी प्रोडक्शन की एमडी डॉली, फ़िल्म डायरेक्टर धर्मवीर भारती, सिनेमाटोग्राफर रणवीर कुमार, बीजेपी के युवा नेता प्रिंस कुमार, पप्पू कुमार ने सामूहिक रूप से अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह से
श्री अवधेश नारायण सिंह को गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से पुनः निर्वाचित होने पर सम्मानित किया।
फ़िल्म डायरेक्टर धर्मवीर भारती ने फ़िल्म का सिनोप्सिस एवं डीवीडी भी सभापति को भेंट की।

