भारत के वीर सपूतों की शहादत के उपलक्ष्य में श्रद्धांजलि अर्पित के साथ शैक्षणिक वस्तुएं वितरित किए गए

आज दिनांक 23 मार्च 2017 दिन गुरुवार को भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के महानायक शहीद-ए-आजम भगत सिंह, अमर शहीद राजगुरु एवं सुखदेव के बलिदान दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानन्द राष्ट्रीय युवा मंच के द्वारा मंच के राष्ट्रीय संयोजक श्री अनुज कुमार पांडेय के नेतृत्व में बारूण पथ, दाउदनगर में अवस्थित राजकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय में श्रद्धांजलि सह शैक्षणिक सामाग्री वितरण का कार्यक्रम आयोजन किया गया। इस अवसर पर वार्ड पार्षद बसन्त कुमार, समाजसेवी अजय पांडेय, सन्तोष अमन, प्रशांत मिश्रा, अविनाश रंजन, नितीश मिश्रा, मंच के प्रेरणाश्रोत दिव्यांग एक्यूप्रेशर चिकित्सक डॉक्टर विकास मिश्रा एवं विद्यालय में कार्यरत टोलासेवक सत्येंद्र चौधरी,विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं, तथा सभी छात्राएं उपस्थित रहें।

सभी लोगों ने बारी-बारी से तीनों क्रांतिदूतों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। छात्राओं को संबोधित करते हुए श्री पांडेय ने तीनों क्रांतिदूतों के जीवनी पर प्रकाश डाला और छात्राओं को उनके बताए मार्ग पर चलकर देशसेवा करने को प्रेरित किया। ततपश्चात सभी छात्राओं के मध्य मंच द्वारा उपलब्ध शिक्षण सामाग्रियों का वितरण सभी लोगों द्वारा किया गया। पेंसिल, कलम, कॉपी, किताब, कटर, रबर पाकर छात्राओ के चेहरे प्रफुल्लित हो गए। कार्यक्रम के अंत में वार्ड पार्षद बसन्त कुमार ने छात्राओं को निडरतापूर्वक पढ़ने के लिए बोला एवं मंच के इस कार्यक्रम की भरपूर सराहना की एवं मंच के सभी सदस्यों ने तीनों क्रांतिदूतों के रास्ते पर चलकर देश सेवा का संकल्प लिया।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.