मोदी पर जनता का बढ़ा है विश्वास – अश्विनी तिवारी

संतोष अमन की रिपोर्ट:

भारतीय जनता पार्टी की बैठक भाजयुमो नेता धीरज कुमार पाठक के आवास पर रविवार को आयोजित की गई, जिसमें उत्तर प्रदेश में प्रचंड बहुमत तथा उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर और बिहार में हुए गया स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से विजय के पश्चात बैठक की गई। बैठक कर मिठाई खिला व पटाखा फोड़कर ख़ुशी का इज़हार किया गया। बैठक की अध्यक्षता भाजपा के वरिष्ट नेता अश्विनी तिवारी ने की।

बैठक को संबोधित करते हुए श्री तिवारी ने कहा कि चारों राज्य में मिले बहुमत से यह साबित हो गया कि देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी पर जनता का विश्वास बढ़ा है। जनता ने उनके द्वारा लाई गई योजनायों से लाभान्वित हो कर मत दिया। उन्होंने कहा कि उज्वला योजना, भ्रष्टाचार से समाप्ति के लिए नोट बंदी, पंडित दीनदयाल विद्युतिकरण योजना के तहत देश के हर अंतिम घर तक पहुँचाने का लक्ष्य है, जिसके तहत काम अग्रसर है। 2019 तक इसे निश्चित पूरा करने का लक्ष्य है। मोदी के नेतृत्व में आजादी के बाद पहली बार आतंकवाद व उग्रवाद पर नियंत्रण पाया गया है। श्री तिवारी ने कहा कि बिहार सरकार के पास विकास का कोई एजेंडा नहीं रह गया, सिर्फ नीतीश कुमार घूम घूम कर जनता के पैसे को पानी की तरह बहा रहे हैं। इनके गठबंधन के लोग छिटा कसी करते है और नितीश कुमार मूक दर्शक बने हुये हैं। बिहार में आपराधिक मामला बढ़ा है अत्याचार, बलात्कार, अपहरण, लूट जैसी घटना दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है। भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने पर ये सरकार फेल है। इनके कई मंत्री व विधायक डिग्री घोटाले में संलिप्त है जिसका जाँच सी बी आई से होनी चाहिए। श्री तिवारी ने जिला पदाधिकारी से मांग की है जिस तरह से रमजान व ईद में विधि व्यवस्था एवं सरकारी सुख सुविधा दी जाती है उसी प्रकार भगवान श्रीराम जी के जन्मोत्सव रामनवमी में वैसी ही विधि व्यवस्था कराने की मांग की है। दाउदनगर में राम नवमी जुलुस निकलने वाले रास्ते पर मुर्गा मांस की दुकान को प्रशासनिक बल पूर्वक अन्यत्र जगह हटाया जाये। इस मौके पर शमसेर नगर मंडल अध्यक्ष राम पुकार पाण्डे, जगरनाथ शर्मा, विवेकानंद मिश्र, सरयू सिंह, अंकित कुमार, नीरज चौरसिया, विपुल कुमार, गोलू कुमार, चन्दन कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थें।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.