BSSC  घोटाले की सीबीआई जांच को लेकर आंदोलन तेज करेगा अभाविप

संतोष अमन की रिपोर्ट:-

आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा शहर के सरस्वती शिशु मंदिर परिषर में जिला स्तरीय बैठक संपन्न हुआ जिसकी अध्यक्षता जिला संयोजक सौरभ सिन्हा ने किया। प्रदेश मंत्री दीपक कुमार ने कहा कि बीएसएससी घोटाले की कई महीने बीत जाने के बाद भी अब तक दोषियों पर कार्यवाही ना करना, घोटाले में सम्मिलित विधायक को एवं  अफसरों का नाम उजागर न करना एवं किसी तरह की कोई कार्यवाही ना करना यह राज्य सरकार की शिक्षा के  खिलाफ एक बड़ी साजिश दिखाई पड़ता है। इसे लेकर विद्यार्थी परिषद पूर्व में भी धरने के माध्यम से कार्यवाई की मांग की है किंतु अब तक राज्य सरकार की उदासीन रवैया को देखते हुए अब आगामी औरंगाबाद जिला समेत पूरे बिहार में बड़े आंदोलन की तैयारी हो चुकी है।  अभाविप के विश्वविद्यालय संगठन मंत्री अमित कुमार छोटी ने संगठन के कार्य पर चर्चा करते हुए कहा कि आगामी अप्रैल में बेगूसराय में आयोजित होने वाले प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक में अभाविप के द्वारा कई बड़े निर्णय लिए जाएंगे जिसमें शैक्षणिक आंदोलनों को तेज करने की मुहिम चलाई जाएगी, वही जिले के अब तक के कार्यों को एवं आगामी लक्ष्य को लेकर समीक्षा की गई। जिला संयोजक सौरभ सिन्हा ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जयंती के अवसर पर विद्यार्थी परिषद के लहू के एक रंग कार्यक्रम के माध्यम से सैकड़ों कार्यकर्ता रक्तदान  जैसे महादान करेंगे। विभाग संयोजक राहुल कुमार ने बताया कि जिले की शिक्षा व्यवस्था को लेकर अभाविप ने कई बार जिला प्रशासन व राज्य सरकार से सुधार हेतु मांग की किंतु अब तक किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं की गई जिसे लेकर अभाविप छात्रों की समस्या को देखते हुए शिक्षा व्यवस्था में सुधार हेतु आंदोलनों को तेज करने का कार्य करेगी।

इस अवसर पर अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आशिका कुमारी, काली, शिवाजी, सौरभ सिंह, शुभम पांडेय, नगर मंत्री अमित गुप्ता, विकास कुमार, मृत्युंजय पांडेय, राजेश सिंह, पुष्कर अग्रवाल, नितेश, संजीत, विक्की, सतीश सिंह, अमित सिंह, नाजरीन, प्रेरणा सुमन, अनिशा कुमारी, मनीषा कुमारी, माधुरी, राहुल, सुमित, लकी, अनूप मिश्रा, अभय, सोनू पांडेय, शुभम सिंह समेत सभी नगर व कॉलेज इकाई के प्रमुख कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.