शहर के विकास को मिलेगी गति

नगर पंचायत कार्यालय में लाॅटरी से कार्य आवंटित करते मुख्य पार्षद परमानंद प्रसाद, उपमुख्य पार्षद कौशलेन्द्र कुमार सिंह एवं कार्यपालक पदाधिकारी बिपिन बिहारी सिंह

नगर पंचायत दाउदनगर में मुख्यमंत्री नाली गली पक्कीकरण निश्चय योजना के तहत निकली विकास योजनाओं के संवेदकों का चयन गुरूवार को लाॅटरी के द्वारा किया गया। डूडा के कार्यपालक अभियंता भी मौजूद रहे। मुख्य पार्षद परमानंद प्रसाद, उपमुख्य पार्षद कौशलेन्द्र कुमार सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी बिपिन बिहारी सिंह, जेई परमेश्वर पासवान, वार्ड पार्षद खूबलाल प्रसाद, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मुन्ना नौसाद, तारीक अनवर की उपस्थिति में लाॅटरी निकाला गया और संवेदकों का चयन किया गया। कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि करीब डेढ़ करोड़ की लागत से इस योजना के तहत 56 योजनाओं की ई-टेंडरिंग निकाला गया था। इनमें से 37 विकास योजनाओं के संवेदकों का चयन किया गया। 6 विकास योजनाओं में किसी भी संवेदक द्वारा टेंडर नहीं डाला गया था। तेरह विकास योजनाओं के लिए सिर्फ एक-एक टेंडर पड़े थे। इसलिए इन 19 योजनाओं को फिर से टेंडर में भेजा जा रहा है। मुख्य पार्षद व उपमुख्य पार्षद ने कहा कि इन विकास योजनाओं के कार्यान्वयन से शहर के विकास को गति मिलेगी। इस मौके पर संवेदक भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.