राहुल कुमार की रिपोर्ट:-
आज दिनांक 15 मार्च 2017 को दाउदनगर प्रखंड के तरारी गाँव में लगभग पाँच बीघा के पुआल की ढ़ेर में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग पुआल की ढ़ेर के चारो तरफ फ़ैल गया और विकराल रूप ले लिया। भीषण आगजनी को देखकर स्थानीय लोगों द्वारा फायर बिग्रेड को बुलाया गया। फायर बिग्रेड को आग बुझाते-बुझाते पुआल राख में तब्दील हो गया। स्थानीय निवासी रामकुमार यादव के चार बीघा तथा अनिल चौधरी के एक बीघा का पुआल जल कर राख हो गया।
