महिलाओं को होना होगा सजग

संतोष अमन की रिपोर्ट:

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भाकपा माले के भखरूआं स्थित पार्टी कार्यालय में एक कन्वेंशन का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता एपवा नेत्री अलकारी देवी ने की। मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुये पूर्व विधायक राजाराम सिंह ने कहा कि महिलाओं को अपने अधिकार के प्रति सजग होना होगा। महिलाओं के बढ़ते हौसले को कोई रोक नहीं सकता। वक्ताओं ने कहा कि महिलाओं के अधिकारों पर लगातार हमले हो रहे हैं। अत्याचार बढ़ता जा रहा है और सरकार चुप्पी साधे बैठी है। महिलाओं पर अत्याचार रोकने के मामले में सरकार पूरी तरह नाकाम है। इस मौके पर भाकपा माले के राज्य स्थाई समिति सदस्य अनवर हुसैन, जिला सचिव जनार्दन प्रसाद सिंह, प्रखंड सचिव मदन प्रजापति, टाउन सचिव बिरजु चैधरी, चंद्रमा देवी, फातिमा खातुन आदि प्रमुख रूप से मौजूद थें।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.