विधान परिषद चुनाव की प्रशासनिक तैयारियां पूरी

संतोष अमन की रिपोर्ट:

गया स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान की सारी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है। स्नातक व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता गुरूवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में बनाये गये मतदान केंद्र में जाकर मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसके लिए बुधवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में बैरकेटिंग का कार्य किया जा रहा था। जानकारी के अनुसार गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए दाउदनगर प्रखंड में मतदाताओं की संख्या 2410 है। इनके लिए प्रखंड कार्यालय परिसर में तीन बूथ (बूथ न0-75, 75क, 75ख) बनाया गया है। बीडीओ कार्यालय में बनाये गये बूथ न0-75 पर 797 मतदाता हैं। यहां वेबकास्टिंग के लिए कार्यपालक सहायक आशीष कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया है। बूथ न0-75क प्रखंड प्रमुख कार्यालय में बनाया गया है जहां 798 मतदाता हैं। इस बूथ पर कार्यपालक सहायक तबरेज आलम को वेबकास्टिंग के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है। सीओ कार्यालय में बनाये गये बूथ न0-75ख पर 803 मतदाता हैं। कार्यपालक सहायक तृप्ति सुमन को वेबकास्टिंग के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है। किसान भवन में शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का मतदान केंद्र बनाया गया है। इसके लिए दाउदनगर प्रखंड में 447 मतदाता हैं। कार्यपालक सहायक मृत्यूंजय कुमार को वेबकास्टिंग के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है। बीडीओ अशोक प्रसाद ने बताया कि शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ मतदान कराने की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.