प्रेम व भाईचारा के साथ मनाये होली

होली मिलन समारोह में उपस्थित साक्षर भारत मिशन के जिला सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी व होली गीत गाते प्रेरक व टोला सेवक

संतोष अमन की रिपोर्ट:

साक्षर भारत मिशन द्वारा सूर्य मंदिर परिसर में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन साक्षर भारत मिशन के जिला सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी, प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक डॉ संजय कुमार सिंह एवं वरिष्ठ रंगकर्मी द्वारिका प्रसाद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। वक्ताओं ने अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर बोलते हुये कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखा रही हैं। हमें आधी आबादी को उनका हक व अधिकार समुचितपूर्वक दिलाने के लिए प्रेरित करने का संकल्प लेना चाहिए। वक्ताओं ने होली पर्व आपसी प्रेम व भाईचारा के साथ मनाने की अपील करते हुये कहा कि होली के अवसर पर सारे मन-मुटाव को भूल जाये और समाज में मिल-जुलकर रहने का संकल्प लें। प्रेरकों एवं टोला सेवकों द्वारा एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दी गई तथा होली गीत भी गाये गये। इस मौके पर प्रखंड लेखा समन्वयक राजपति राम, प्रेरक रजनीश कुमार, कमलेश सिंह, धीरेन्द्र सिंह, सुनील कुमार, संजय ठाकुर, ममता कुमारी, संगीता कुमारी, सीता कुमारी, टोला सेवक सत्येंद्र चैधरी, कृष्णा चैधरी, किशोरी चैधरी, जाहिदा खातुन, राजेन्द्र चैधरी, आफसां खातुन, पिंकी कुमारी आदि प्रमुख रूप से मौजूद थें।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.