अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर फल वितरण किया गया

आज दिनांक  8 मार्च 2017 दिन बुधवार को अंतरार्ष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानन्द राष्ट्रीय युवा मंच के द्वारा मंच के प्रेरणाश्रोत दिव्यांग एक्यूप्रेशर चिकित्सक डॉक्टर विकास मिश्रा के नेतृत्व में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ-साथ शहर के अन्य अस्पतालों में महिला मरीजों के बीच फल का वितरण कर नारीशक्ति के प्रति श्रधांजलि अर्पित किया गया।

इस अवसर पर पीएचसी दाउदनगर में डॉक्टर आर० गोस्वामी (HR head, care India , Bihar), डॉक्टर मनोज कुमार कौशिक (प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, दाउदनगर), चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर आर०एन० ओझा, कमलेश चन्द्रा, नितेश कुमार, विकास शंकर, शशिकांत कुमार, सुनील कुमार, आलोक कुमार, वार्ड पार्षद बसंत कुमार, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि चिंटू मिश्रा, मनीष यादव, अजय पांडेय, प्रशांत इंद्रगुरु, प्रशांत मिश्रा, मंच के सहसंयोजक संतोष अमन, कोषाध्यक्ष विश्वजीत मिश्रा, मिडिया प्रभारी नितीश मिश्रा,  उपस्थित रहे। मंच के सभी सदस्यों ने इस अवसर पर संसार की सभी महिलाओं को नमन किया और इस बात का संकल्प लिया की हमेशा मंच महिलाओं के सम्मान को सर्वोच्च स्थान देगा।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.