
संतोष अमन की रिपोर्ट:
भखरूआं गया रोड में प्ले स्कूल ड्रीम पब्लिक स्कूल का उद्घाटन रविवार को पूर्व सांसद महाबली सिंह द्वारा किया गया। पूर्व सांसद ने अपने संबोधन में कहा कि बड़े-बड़े शहरों में इस तरह का विद्यालय देखा जाता है लेकिन यहां स्कूल खोलकर प्रबंधक ने सराहनीय कार्य किया है। बच्चों में शिक्षा के प्रति झुकाव लाने के लिए इस तरह की स्कूल उपयोगी हैं। प्रारंभ में बच्चों में जो अभिरूचि जगती है वह आगे चलकर अच्छा करने में सहयोग करती है। उन्होंने कहा कि इससे बच्चों की प्रतिभा में निखार आता है। खेल-खेल में बच्चे बहुत कुछ सीख जाते हैं जो किताबों द्वारा बताना संभव नहीं है। विभिन्न तरह के उपयोगी उपकरण बच्चों की प्रतिभा निखारने में सहयोग करेगी।
जदयू नेता मो. कयूम ने कहा कि देश को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षा जरूरी है। इस अवसर पर शिक्षक अजीत कुमार, निदेशक सह प्रबंधक मो. अनवर, शब्बीर अंसारी, मो. गुडडू, योगेन्द्र कुमार वर्मा, अजय कुमार, कृष्णा कुमार, कमलेश कुमार, रामश्लोक यादव, पूर्व मुखिया विनोद कुमार, जुल्फेकार अली, कपिलेश्वर विद्यार्थी आदि उपस्थित थें। निदेशक सह प्रबंधक ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।