गंदे हाथों में छिपी होती है कई बिमारियाँ ।


……………………………….
दाउदनगर,25 फरवरी

   पुरे विश्व म़ें  मच्छर की 2750 प्रजातियाँ  होती हैं ।इन 2750 प्रजातियों में से हमारे जीवन में ,,120 तरह की बिमारयाँ  होती है ।इन 120 बिमारियों में से अभी तक मात्र 60 बिमारियों की पहचान की गई हैं जबकि 60 की पहचान होनी अभी तक बाकी है ।      उपरोक्त बातें पाथ के प्रखंड मोनिटर अरविन्द कुमार सिन्हा ने हसपुरा प्रखंड के देवहरा बिहटा स्थित राजकीय मध्य विधालय में आयोजित सामुदायिक बैठक में स्कुली बच्चों को मच्छर से होनेवाली बिमारियों से जागृत करते हुए कही।

         बैठक में श्रीसिन्हा ने बताया कि क्यूलेक्स नामक मादा मच्छर के काटने से मस्तिष्क ज्वर नामक लाइलाज व जानलेवा वीमारी होती है ।इस वीमारी में रोगी को तेज बुखार के साथ उल्टी,कँपकँपी,बेहोशी होती है,रोगी को मूँह से झाग आता

है,दाँत पे दाँत लगता है,रोगी नींद में बड़बड़ाता है,उसे कमजोरी व सुस्ती होती है,ऐसी स्थिति में रोगी को ठंडे पानी की पट्टी देना चाहिए और उसे अतिशीध्र निकटतम सरकारी अस्पताल भेजना चाहिए।

        बैठक में श्रीसिन्हा ने बताया कि उपरोक्त बीमारी से बचने के लिए लोंगों को साफ सफाई व स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना चाहिए।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.