कल रविवार को स्वामी विवेकानन्द राष्ट्रीय युवा मंच द्वारा प्रायोजित डार्क (दाउदनगर आपदा राहत कोष ) के अंतर्गत संचालित “चाय सेवा से समाज सेवा” के आयोजन को लेकर मंच के संयोजक श्री अनुज कुमार पांडेय की अध्यक्षता में एक बैठक महात्मा फुलेनगर, शहीद प्रमोद सिंह पथ पर अवस्थित मंच के कार्यालय में की गयी। पिछले रविवार को मिली सफलता पर सभी ने प्रसन्नता जाहिर की। मंच के सभी सदस्यों ने दाउदनगर वासियों से निवेदन करते हुए कहा कि कल भी वे अधिक से अधिक संख्या में आकर चाय पीने के माध्यम से समाजसेवा में अपना बहुमूल्य योगदान दें। इस अवसर पर मंच के सहसंयोजक श्री संतोष अमन, कोषाध्यक्ष विश्वजीत आनन्द, कार्यक्रम प्रमुख राहुल कुमार, मिडिया प्रभारी नितीश मिश्रा, मंच के संस्थापक संरक्षक अजय पांडेय, सदस्य गोविन्दा राज उपस्थित रहे।
