इच्छा में दखलअंदाजी न करें, रूचि के अनुसार बच्चों को दें शिक्षा

समारोह का उद्घाटन करते एसडीओ राकेश कुमार एवं एसडीपीओ संजय कुमार व अन्य

संतोष अमन की रिपोर्ट:

एनएच-98 स्थित दाउदनगर पटना रोड के उमरचक के पास गुरूवार को निजी शिक्षण संस्थान नारायणा मिशन स्कूल का उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ। इस अवसर पर आयोजित समारोह का उद्घाटन एसडीओ राकेश कुमार एवं एसडीपीओ संजय कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। इस मौके पर सीओ विनोद सिंह एवं बीडीओ अशोक प्रसाद भी मौजूद रहे। संस्था के डायरेक्टर इ. चितरंजन कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया। समारोह की अध्यक्षता प्रबंधक श्रीकांत सिंह एवं संचालन अश्विनी कुमार तिवारी ने किया। वक्ताओं ने कहा कि बच्चों की इच्छा में दखलअंदाजी नहीं करें। अपनी रूचि के अनुसार उन्हें अपनी पढाई करने दें। तभी वे अपने लक्ष्य की प्राप्ति कर सकते हैं। डीसीएलआर मनोज कुमार ने भी समारोह में पहुंचकर शुभकामनाएं दी। संत डॉ रमेशानंद जी ने अपने संबोधन में शिक्षा के महत्व पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गये। फेयर प्राईस डीलर एसोसिएशन के प्रदेश संगठन मंत्री सह जिला सचिव सुरेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि दाउदनगर शिक्षा का हब बनते जा रहा है। शैक्षणिक रूप से भी विकास की ओर अग्रसर है। भाजपा नेता जगन्नाथ शर्मा, अवकाश प्राप्त शिक्षक रामविलास सिंह, आर. पी. सिंह, रामाशीष सिंह आदि ने प्रमुख रूप से संबोधित किया। कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में सरोज कुमार, राजू कुमार आदि ने सहयोग किया।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.