राष्ट्रीय स्नातक रोजगार गारंटी योजना लागू करने की मांग

राजद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते गया स्नातक क्षेत्र के राजद प्रत्याशी डॉ पुनीत कुमार सिंह

संतोष अमन की रिपोर्ट:

भखरूआं गया रोड स्थित आइ.इ.एच. मेडिकल काॅलेज एण्ड हाॅस्पीटल में राजद नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न हुई, जिसमें गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से राजद प्रत्याशी को जीताने का संकल्प व्यक्त किया गया। बैठक को संबोधित करते हुये गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से राजद प्रत्याशी डॉ पुनीत कुमार सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय स्नातक रोजगार गारंटी योजना लागू होना चाहिए ताकि सभी प्रकार के स्नातकों को नौकरी या रोजगार सुनिश्चित हो सके। जिस तरह से स्कील इंडिया प्रोग्राम, मनरेगा जैसे कार्यक्रम चल रहे हैं उसी तरह स्नातकों के उत्थान के लिए भी योजनाएं बननी चाहिए। सभी जिलों में यूनिवर्सिटी की शाखा खुलनी चाहिए। नियोजित शिक्षकों से नियोजित शब्द विलोपित करते हुये उनके लिए भी शिक्षक संवर्ग बनना चाहिए।

बैठक की अध्यक्षता करते हुये राजद प्रखंड अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि सभी कार्यकर्ता पूरी एकजुटता के साथ स्नातक व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी को जीताने के लिए दृढसंकल्पित हैं। इस मौके पर राजद जिलाध्यक्ष कौलेश्वर प्रसाद यादव, जिला पार्षद सरोज देवी, राजद नगर अध्यक्ष मुन्ना अजीज, युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष अरूण कुमार यादव, व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक कुमार सिंह, छात्र राजद नेता सुमित यादव, युवा राजद नेता राजकिशोर राय, पूर्व मुखिया रामदेव सिंह, डॉ पी.सी. प्रसाद, महाबीर सिंह, डॉ रमेश यादव, जगन्नाथ सिंह, अरविंद सिंह प्रमुख रूप से मौजूद थे। इसके बाद डॉ पुनीत कुमार सिंह विधि संघ परिसर भी पहुंचे और अधिवक्ताओं से मुलाकात कर उनसे सहयोग की अपील की।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.