स्नातक व शिक्षक निर्वाचन की सरगर्मी बढ़ी

संतोष अमन की रिपोर्ट:

गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए राजनीतिक सरगर्मी बढ़ी हुई है। प्रत्याशी या उनके समर्थक अपने-अपने पक्ष में मतदाताओं को गोलबंद करने में जुटे हुये हैं तथा सघन दौरा जारी हो गया है। उम्मीदवारों एवं उनके समर्थकों का दौरा जारी है। मतदाताओं से संपर्क करने का भरपुर प्रयास किया जा रहा है। विभिन्न दलों के प्रखंड अध्यक्ष एवं पार्टी नेता व कार्यकर्ता भी अपने-अपने उम्मीदवारों के पक्ष में मतदाताओं की गोलबंदी कराने के लिए प्रयास करना शुरू कर दिये हैं। दूसरी तरफ शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक तैयारियां भी जोरों पर हैं।

प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक प्रसाद ने बताया कि दाउदनगर प्रखंड में स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए लगभग 24 सौ मतदाता हैं। प्रखंड कार्यालय में ही इसके लिए तीन मतदान केंद्र बनाये गये हैं तथा 9 मार्च को मतदान होना है। तीनों केंद्रों में पूर्वी केंद्र, पश्चिमी केंद्र तथा एक केंद्र अंचल कार्यालय में बनाया गया है। वहीं गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए दाउदनगर प्रखंड में मतदाताओं की संख्या करीब चार सौ पचास है। इसके लिए एक मतदान केंद्र बनाया गया है। शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए तैयारी में प्रशासन जुटा हुआ है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.