जन अधिकार पार्टी(लो.) दाउदनगर प्रखंड अध्यक्ष गणेश कुमार ने कहा है कि महादलित विकास मंच के आंदोलन को पार्टी समर्थन कर रही है।21 फरवरी को नुक्कड़ सभा व 22 फरवरी के मशाल जुलूस में पार्टी के प्रदेश प्रवाता श्याम सुन्दर यादव भी मौजूद रहेंगे।23 फरवरी को नगर पंचायत दाउदनगर में ताला बन्दी करने में समर्थन किया जा रहा है।