आज दिनांक 19 फ़रवरी 2017 दिन रविवार को दाउदनगर के चावल बाजार में स्वामी विवेकानंद राष्ट्रीय युवा मंच द्वारा प्रायोजित डार्क (दाउदनगर आपदा राहत कोष) के अंतर्गत संचालित कार्यक्रम “चाय सेवा से समाज सेवा” का उद्घाटन प्रसिद्ध पुस्तक श्रमण संस्कृति का वाहक दाउदनगर के लेखक श्री उपेंद्र कश्यप तथा वार्ड पार्षद बसन्त कुमार ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर दाउदनगर की संस्था आर०एस०ओ०डी० के सभी सदस्य उपस्थित रहे। राष्ट्रिय युवा दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद राष्ट्रिय युवा मंच ने प्रत्येक रविवार को दाउदनगर आपदा राहत कोष में कोष को मजबूत करने के लिए प्रत्येक रविवार को चायसेवा से समाजसेवा के अंतर्गत चाय बेचने का निर्णय लिया था। इसके अंतर्गत प्रत्येक चाय पर 6 रुपया शुल्क निर्धारित किया गया है और प्राप्त धन को समाज में आनेवाले आपदाओं से निपटने के लिए लगाया जायेगा। इस अवसर पर मंच के संयोजक श्री पांडेय ने सभी लोगों का हृदय से आभार प्रकट किया। डार्क टीम के संतोष अमन, विश्वजीत आनन्द, राहुल कुमार, नितीश मिश्रा, प्रभात छोटू, गोविंदा राज, समाजसेवी चिंटू मिश्रा, मुकेश मिश्रा, मनीष यादव, श्याम पाठक, धीरज पाठक, रवि मिश्रा, अविनाश आनन्द, अभय चन्द्रवंशी, पप्पू गुप्ता, आर्य अमर केशरी, चाँद क़ादरी, पंकज मिश्रा, दीपक मिश्रा, गणेश कुमार, सतिश कुमार, राजा कुमार, शशि यादव तथा भारी संख्या में सम्मानित दाउदनगर वासी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम से प्रसन्न होकर रवि मिश्रा ने मंच को एक कूड़ादान समर्पित किया। सभी लोगों ने मंच के इस कार्य का दिल खोल कर सराहना की और हरसम्भव मदद का आश्वासन दिया। संयोजक श्री पांडेय ने सभी सहयोगियों, सम्मानित अतिथियों, को कोटिशः नमन किया और कहा कि आशा से अधिक मिले आशीर्वाद ने हमारे अंदर असीम ऊर्जा का प्रवाह कर दिया है। हम अपने उद्देश्य के प्रति कटिबद्ध हैं। आगामी रविवार को पुनः आपके आशीर्वाद के आकांक्षी रहेंगे।

