जीवन का कोई रास्ता शाॅर्ट कट नहीं होता – शंभु

     समारोह का उद्घाटन करते निदेशक शंभु शरण सिंह

संतोष अमन की रिपोर्ट:

विवेकानंद मिशन स्कूल में विदाई समारोह का आयोजन किया गया,जिसमें दसवीं कक्षा के बच्चों को विदाई दी गई तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गये। उद्घाटन करते हुए निर्देशक डॉ शंभु शरण सिंह ने कहा कि जीवन का कोई भी रास्ता शाॅर्टकट नहीं होता। आदमी सब कुछ नहीं बन सकता लेकिन जो भी बनना चाहेगा वह बन सकता है। हर कदम पर चुनौती है। उन्होंने बच्चों को भविष्य में सफल होने का आर्शीवाद दिया। छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई। आशीष प्रताप, काजल कुमारी, विकास कुमार, उज्जवल कुमार, सुरभि सिंह, आकाश कुमार, आस्था सिंह, अद्यंत वत्स, गुडडु कुमार समेत अन्य छात्र-छात्राओं ने विद्यालय में अपने बिताये गये पलों एवं अनुभव को साझा किया। सांभवी, कुमकुम, भास्कर समेत अन्य छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। शाहिद हुसैन, विप्लवी, कौशल किशोर मंडल ने विद्यार्थियों को उत्साहित किया। कार्यक्रम में मैनेजर सुनील कुमार सिंह, प्राचार्य अभिषेक कुमार, शिक्षक दिनकर प्रसाद शर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम की देखरेख प्रशांत, अंजली, साक्षी गोपाल, अनुराधा, उतम, रोमी, समीर, पूजा ने संयुक्त रूप से अलग-अलग किया। वोट आॅफ थैंक्स आरव कश्यप ने किया।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.