युवाओं का यह ग्रुप बचा रही है लोगो के जिंदगी।

औरंगाबाद जिले में उत्साही युवाओं का ग्रुप लोगो की जिंदगी के लिये फरिस्ता बन कर सामने आ रहा है।
गम्भीर परिस्थितियों में खून के लिए इधर उधर भटकने वालो लोगो की मदद युवाओं का यह समूह कर रहा है।इस शहर के ही रहने वाले अमित कुमार गुप्ता ने इसकी शुरुवात की और धीरे धीरे इसमें आधा दर्जन युवा जुड़ गए।

अमित के साथ अमित पाण्ड्य ,अतिश आनन्द,दीपक राज,शशि रंजन,अमित कुमार जुड़े हैं।

अमित ने बताया की एक दिन सड़क दुर्घटना में घायल  व्यक्ति को समय पर खून नही मिलने के कारण जान चली गयी  ।ऐसा कई बार होता है की समय पर खून नही मिलने के कारण लोगो की जान चली जाती है।

इससे उनका मन आहत हुआ और उन्होंने जरूरतमन्दों को खून उपलब्ध कराने का अभियान छेड़ दिया।

अभी तक दस लोगो को खून दिया गया है।

युवाओं को ब्लड डोनेट करने के लिए बनाये जाने वाले इस ग्रुप के लिए सोशल मीडिया सहारा बना है। अमित ने बताया की उन्होंने अकेले ही शुरुवात की और धीरे धीरे दाउदनगर ओबरा और कई जगहों से युवाओं ने खून देने की पेशकश की।

उन्होंने प्रण लिया है की वह निशुल्क रूप से खून उपलब्ध कराएंगे।

जल्द ही इस ग्रुप को एक संगठित रूप दिया जायेगा और ऐसी व्यवस्था किया जायेगा की कोई कहीं से इस ग्रुप से जुड़ सकेगा और जिस किसी को खून की जरूरत होगी उनकी मदद ले सकेगा।

कई बार संचालित होने वाले ब्लड बैंक में खून उपलब्ध नहीं होता है और वैसी स्थिति में मरीज की जान भी जा सकती है।

इस टीम का प्रयास होता है की जब कभी फोन आये वह खून उपलब्ध कराने पहुँच जाएँ ।

ऐसी परिस्थियों में मदद करने के लिये मोबाईल नंबर व्हाट्स अप नंबर और अन्य तरह से संम्पर्क करने की व्यवस्था करने जा रहे हैं।

अमित गुप्ता खुद भी चार बार खून दे चुके हैं और उनका कहना है की उनकी टीम 24 घण्टे खून उपलव्ध कराने के लिये तैयार रहेगी।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.