पंडित दीनदयाल उपाध्याय का 49वी पुण्यतिथि समर्पण दिवस के रूप में मनाई गई।

भारतीय जनता पार्टी की बैठक आज मानिस तिवारी के आवास पर आहूत की गई।

जिसकी अध्यक्षता शमशेर नगर मंडल अध्यक्ष रामपुकार पाण्डे ने की। इस बैठक में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के 49वी पुण्यतिथि समर्पण दिवस के रूप में मनाई गई।उनके तस्वीर पर फूल माला अर्पण किया गया।इस बैठक में भाजपा के वरिष्ट नेता अश्विनी तिवारी ने बताया कि नरेंद्र  मोदी  ने जो देश में विकास की गंगा बहाने का काम किया है उससे गरीब,किसान,नोजवान,गाड़ीवान,ठेलावान,सब को देखते हुए जो विकास की किरण नजर आई है उससे लोगो को काफी खुशि है हर घर नल जल,स्वक्ष्य भारत,आवास योजना,जनधन योजना,शुकन्या योजना,पेंसन योजना,बिमा प्लान,फसल बीमा,सिंचाई परियोजना,आदि अनेको काम जन हित में करने का काम किया गया जो सराहनीय है।साथ ही साथ श्री तिवारी ने कहा अभी बिहार सरकार बिल्कुल विफल साबित हो रही है प्रत्येक दिन लूट,अपहरण,बलात्कार,हत्या,का सिलसिला जारी है अभी हाल में हुए बी एस एस सी परीक्षा में बहुत ही धांधली किया गया जो बिहार सरकार के नाकामी का परिचय है जो बच्चे फॉर्म भरने के बाद तीन साल इंतजार किये उसके बाद परीक्षा लिया गया ओ भी घोटालो बाजो से नहीं बच सके क्या ये बच्चों का भविष्य ख़राब नहीं कर रहे आखिर इसका जिम्मेवार कौन है  बिहार सरकार को जवाब देना होगा क्योंकि इन्ही के राज्य के आईएस,और विधायक शामिल है जबकि इससे पहले मैट्रिक और इंटर का टॉपर घोटाला भी सामने आया फिर भी क्या कर रही है सरकार.।साथ ही कहा गया की भाजपा इसकी सी बी आई जाँच कराने की मांग करती है।

इस मौके पर महामंत्री सरजू सिंह,वरिष्ट उपाध्यच्क्ष सुभाष यादव,विवेकानंद मिश्र,रंजय शर्मा,धीरज पाठक,चितरंजन कुमार,विजय संकर तिवारी,राजेश तिवारी आदि काफी लोग समर्पण दिवस पर सामिल हुए।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.