योजनाओं को लागू करने में बरती जा रही शिथिलता

संतोष अमन की रिपोर्ट:

चौदह सूत्री मांगो को लेकर भाकपा माले द्वारा अनुमंडल कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के बाद एसडीओ को सौंपे ज्ञापन में विजय कुमार के हत्यारों को गिरफ्तार करने, वार्डवार कैंप लगाकर शहर में होल्डिंग रसीद के आधार पर जमाबंदी कर लगान रसीद व एलपीसी निर्गत करने, नपं में व्याप्त कथित भ्रष्टाचार व वित्तीय अनियमितता की जांच कर दोषियों को दंडित करने, एनजीओ के माध्यम से सफाई व्यवस्था समाप्त कर सफाईकर्मियों की बहाली करने, नपं के मृत सफाईकर्मियों के आश्रितों को बकाया राशि भुगतान करने, खाद्य आपूर्ति योजना से वंचित गरीबों को इसका लाभ देने, शहरी भूमिहीनों को तीन डिसमिल जमीन देने, पार्क का निर्माण कराने, एकमात्र स्टेडियम की समुचित रखरखाव करने, टाउन हॉल का जीर्णोद्धार कराने, जमालपुर व महादेवा घाट पर शवदाह गृह बनवाने, मास्टर प्लान बनाकर जलनिकासी की व्यवस्था करने, बेसकीमती जमीनों की जांच कराकर भू माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराने समेत अन्य मांगे की गयी हैं। इससे पूर्व नपं कार्यालय के पास से यह प्रदर्शन निकला।

एसडीओ कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन के बाद संबोधित करते हुए भाकपा माले एवं पूर्व मुख्य पार्षद धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि सरकारी योजनाओं को लागू करने में घोर शिथिलता बरती जा रही है। नपं में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच के लिए कमिटी बनी, पांच महीने में भी जांच शुरु नहीं हुई। माले टाउन सचिव बिरजू चौधरी ने कहा कि विजय कुमार की नृशंस हत्या के पांच महीने बीत जाने के बावजूद हत्यारों का सुराग हासिल करने में पुलिस विफल है। इस मौके पर जिला सचिव जनार्दन प्रसाद सिंह, राजकुमार भगत, कयूम अंसारी, सुदामा सिंह, सुनीता देवी, संगीता देवी, फातमा खातून, कृष्णा सिंह प्रमुख रुप से मौजूद रहें।                          

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.