
संतोष अमन की रिपोर्ट:
मौलाबाग स्थित नगर भवन के पास बहुजन समाज पार्टी की बैठक पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष बसंत राम की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसकी देखरेख बालकेश्वर राम ने की। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव बालेश्वर भारती ने कहा कि दलितों, पिछड़ों एवं अकलियतों की लड़ाई मायावती लड़ रही है। भारत सरकार धीरे-धीरे आरक्षण व्यवस्था को समाप्त करने की ओर कदम बढ़ा रही है। ऐसी स्थिति में दलित, पिछड़े एवं अकलियतों को एकजुट होकर सरकार के खिलाफ मुहिम चलानी होगी तभी गरीबों का उत्थान संभव है। ओबरा से बसपा प्रत्याशी रहे रामऔतार चैधरी ने कहा कि गरीब, दलित, पिछड़े संगठित व शिक्षित होकर अपनी लड़ाई लडेंगे, तभी बाबा साहब भीमराव अंबेदकर का सपना साकार होगा। वर्तमान सरकार गरीबों, दलितों पर हो रहे अत्याचार को रोकने में असफल है। इस बैठक को प्रदेश सचिव छबीला राम, जिला सचिव नवल किशोर राम, हृदयानंद भारती, सुरेन्द्र राम, ख्याली राम, रामपुलिस राम, चंद्रमा कुमार आदि ने प्रमुख रूप से संबोधित किया।