
संबोधित करते लोजपा के प्रदेश महासचिव उपेंद्र यादव
संतोष अमन की रिपोर्ट:
दाउदनगर प्रखंड के शंकर बिगहा गांव में नवयुवक संघ के तत्वाधान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन लोजपा के प्रदेश महासचिव उपेंद्र यादव ने की तथा समारोह की अध्यक्षता जे.पी. यादव ने की। महासचिव श्री यादव ने कहा कि आजादी के बाद से अभी तक शंकर बिगहा गांव में सड़क का निर्माण नहीं हो सका है, जबकि यह रोड छः गांवों व दो पंचायतों को जोड़ता है तथा करीब एक हजार लोगों का आवागमन होता है। बिहार सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। उन्होंने कहा कि यदि इस गांव में जल्द से जल्द सड़क का निर्माण नहीं किया जाता है तो आंदोलनात्मक रवैया अपनाया जाएगा। इस मौके पर प्रखंड प्रमुख अनिल कुमार, मुखिया कुणाल प्रताप, धर्मेन्द्र यादव आदि प्रमुख रूप से मौजूद थें।