3818 परीक्षार्थी हुए परीक्षा में शामिल

बीएसएससी की परीक्षा देते परीक्षार्थी

संतोष अमन की रिपोर्ट:

बीएसएससी की दूसरे चरण की परीक्षा रविवार को दाउदनगर के नौ परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्वक संपन्न हुई। परीक्षार्थियों ने संबंधित परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर परीक्षा में भाग लिया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षा ली गई। जानकारी के अनुसार परीक्षा में कुल 3818 परीक्षार्थियों ने भाग लिया जबकि 2134 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें। दाउदनगर काॅलेज परीक्षा केंद्र पर 378, महिला काॅलेज पर 453, विवेकानंद मिशन स्कूल में 645, कादरी इंटर स्कूल में 231, राष्ट्रीय इंटर स्कूल में 512, अशोक इंटर स्कूल में 623, पटेल इंटर स्कूल में 216, ज्ञान गंगा इंटर स्कूल में 350 व बालिका इंटर स्कूल में 410 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि इन परीक्षा केंद्रों पर क्रमशः 246, 275, 347, 106, 330, 313, 121, 182 व 214 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें। दूसरी ओर सूचना मिली है कि परीक्षार्थियों से आॅटो चालकों ने जमकर मनमाने भाड़े की वसूली की। भखरूआं मोड़ से दाउदनगर बाजार या नगर पंचायत तक का भाडा मात्र पांच रूपया निर्धारित है जबकि आॅटो चालकों ने परीक्षार्थियों से दस रूपये तक की वसूली की।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.