
संतोष अमन की रिपोर्ट:
बहुजन समाज पार्टी की एक बैठक पांच फरवरी को टाउन हाॅल के पास आहुत की गई है। यह बैठक पार्टी के विधानसभा स्तरीय सक्रिय कार्यकर्ताओं की होगी, जिसमें पार्टी के विकास व विस्तार, स्थानीय कार्यकर्ताओं को जागरूक करने एवं उतर प्रदेश विधानसभा चुनाव पर विशेष रूप से चर्चा की जानी है। जानकारी देते हुए बसपा के ओबरा विधानसभा अध्यक्ष बसंत कुमार ने बताया कि बैठक में प्रदेश महासचिव बालेश्वर भारती, प्रदेश सचिव रामछबीला राम, श्यामदेव निराला, ओबरा विधानसभा क्षेत्र से पूर्व प्रत्याशी रहे रामऔतार चौधरी, जिलाध्यक्ष दिनेश राम, ख्याली राम, बालकेश्वर राम, नवल किशोर राम, दिलीप कुमार सिंह, कौशल कुमार पांडेय समेत अन्य लोग भाग लेंगे।