शराबबंदी से बदला बिहार का माहौल – श्वेता

उद्घाटन करते पालीगंज की जिला पार्षद श्वेता विश्वास

संतोष अमन की रिपोर्ट:

बिहार में शराबबंदी से माहौल बदला है तथा शांति व्यवस्था के साथ-साथ कानून व्यवस्था बेहतर हुई है। उक्त बातें पालीगंज की जिला पार्षद श्वेता विश्वास ने दाउदनगर प्रखंड के शमशेरनगर गांव में न्यू विद्यार्थी कला परिषद द्वारा सरस्वती पूजा के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कही। उन्होंने कहा कि पहले महिलाओं को सड़क पर चलने में या किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कई बार सोचना पड़ता था। शराबबंदी के बाद माहौल बदला है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चय की योजनाओं से गांवों का चहुमुंखी विकास हो रहा है।

दाउदनगर उतरी क्षेत्र के जिला पार्षद रामकृष्ण कुमार उर्फ नन्हकु पांडेय ने कहा कि माला का अर्थ जिस दिन जनप्रतिनिधि समझ जाएंगे उस दिन जनता की समस्या खत्म हो जाएगी। मुखिया अमृता देवी ने कहा कि सबके सहयोग से पंचायत का विकास करेंगे। पैक्स अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा, मुखिया प्रतिनिधि राजू कुमार, उपमुखिया बिराज प्रसाद सिंहा, सूर्यभान शर्मा, रामाधार शर्मा आदि ने भी संबोधित किया। इस मौके पर ब्रजकिशोर शर्मा, केसरंजन कुमार, वार्ड सदस्य रविरंजन कुमार, राजन कुमार, जीतेन्द्र शर्मा, रिपू सदन, बुलू ठाकुर, सोनू, श्रीमन नारायण, पप्पु शर्मा, आनंद कुमार, अभिषेक मिश्रा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.