आसिफ़ अली की रिपोर्ट:-
नासरीगंज प्रखण्ड क्षेत्र के वीर कुंअर सिंह इन्टर महिला कॉलेज मेदनिपुर मे कॉलेज की छात्राओ ने माँ सरस्वती की पूजा अर्चना करने के बाद विसर्जन बैंड बाजे के साथ बड़ा ही धूमधाम से किया। विसर्जन कॉलेज कैंपस से पैदल चलकर नासरीगंज नहर मे पंडित संजय मिश्रा ने वैदिक मंत्रो के साथ पूजा करने के बाद नहर मे माँ सरस्वती की मूर्ति का विसर्जन किया। मौके पर पूर्व जिला पार्षद अनिल सिंह, अमिन्द्र कुमार सिंह, रोकड़ पाल- वीर बहादूर सिंह, वीर बहादूर ओझा, सुनिल सिंह, आशुतोष कुमार सिंह, लेखापाल – शहाबुद्दीन अंसारी, मनिष कुमार – कम्प्यूटर आँपरेटर, पूजा सिंह, राजपूत रिया सिंह, मुस्कान सिंह , एवं काँलेज के कर्मचारी , छात्राए एवं ग्रामीण लोग मौजूद थे।
