युवा परिषद के ओबरा प्रखंड अध्यक्ष आकाश कुमार ने बजट को कहा की बजट मिला जुला है कुछ तबकों को राहत मिली है तो कुछ के बारे एकदम सोंचा ही न गया है एक तरफ जहाँ टैक्स में रियायत दी गई है तो दूसरे तरफ रोजगार प्रदान करने हेतू कुछ पहल नही किये गए । बजट में पांच लाख रुपये तक की आमदनी पर अब लगेगा 5 फीसदी टैक्स का प्रावधान काफी राहत दिया है।आकाश ने कहा की राजनीतिक पार्टी पर कशा गया शिकंजा काबिले तारीफ पर युवा परिषद इसका स्वागत करती है ।
