श्री सूर्यमंदिर  न्यास समिति की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए

आज दिनांक  2 फ़रवरी 2017 को अनुमण्डल पदाधिकारी सह अध्यक्ष श्रीसूर्यमंदिर न्यास समिति मौलाबाग दाउदनगर के अध्यक्षता में न्यास समिति की बैठक अनुमण्डल पदाधिकारी के आवास में सम्पन्न हुई ।  बैठक में 3 फरवरी को अचला सप्तमी की पूजा सूर्य मंदिर परिसर मौलाबाग मे धूम – धाम से करने का फैसला किया गया। प्रातःकाल  8 बजे से 21 ब्राह्मण द्वारा आदित्य हृदय का पाठ प्रारंभ होगा एवं पूर्वाह्न   11 : 30 बजे से हवन होगा , तत्पश्चात प्रसाद वितरण तथा प्रवचन व भजन कीर्तन होंगे। बैठक मे सूर्य मंदिर से सटे हनुमान मंदिर  का शीघ्र भूमि पूजन कर जिर्णोधार करने एवं तालाब परिसर का समतलिकरन का निर्णय लिया गया, साथ – साथ आशा ब्यक्त किया गया कि  समुदायीक भवन सह मैरिज हाल तथा शौचालय  एवं 80 × 20 फिट का सेड का निर्माण हो जाने से शादी-ब्याह और छठ पर्व के दौरान आम लोगो को काफी सहूलियत होगी। 

विदित हो कि समुदायीक भवन तथा शौचालय निर्माण का कार्य अंतिम दौर में है और सेड बनकर तैयार है । 

बैठक में न्यास समिति के सचिव – डा संजय कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष – मनोज केशरी, द्वारिका प्रसाद, ओमप्रकाश, विकास आनंद उर्फ बबलू , अशोक कुमार, सत्येंद्र तिवारी, मनोज मिश्रा, विनय कुमार सिंहा , और महेंद्र सिंह मौजूद थे ।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.