स्वामी विवेकानंद राष्ट्रिय युवा मंच के द्वारा सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया

दिनांक 1 फ़रवरी 2017 दिन बुधवार को महात्मा फुलेनगर, शहीद प्रमोद सिंह पथ पर अवस्थित स्वामी विवेकानंद राष्ट्रिय युवा मंच के कार्यालय मंच के संयोजक श्री अनुज कुमार पांडेय की अध्यक्षता में  बसंत पंचमी के पावन उपलक्ष्य में ज्ञान और विद्या की देवी माँ सरस्वती पूजा समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर संगीता पांडेय, अंशु मिश्रा, निकेत पांडेय, नीतीश मिश्रा, दीपक मिश्रा, अमरजीत पांडेय, अविनाश रंजन, निरंजन यादव, जाने-माने लोक कलाकार एवं पत्रकार श्री संतोष अमन तथा मंच द्वारा संचालित “दुर्गा- एक प्रयास अशिक्षा के विरुद्ध” की सभी छात्राएं एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। माँ सरस्वती की पूजा के उपरांत “दुर्गा-एक प्रयास अशिक्षा के विरुद्ध” की सभी अध्ययनरत 12 छात्राओं का भी पांव पखार कर उनका  पूजन किया गया तत्पश्चात उन्हें विभिन्न प्रकार के शैक्षणिक सामाग्री प्रदान किया गया। इस अवसर पर छात्राओं को संबोधित करते हुए संयोजक श्री पांडेय ने कहा कि आप लोग खूब मन लगा कर पढ़िए और माँ सरस्वती का प्रतिरूप बनकर समाज में समाहित सभी बुराइयों का नाश कीजिये, आपकी शिक्षा के लिए मंच प्रतिबद्ध है। उपस्थित सभी लोगों ने मंच के इस कदम को समाज के लिए प्रेरणाश्रोत बताया।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.