
बाजार स्थित हनुमान मन्दिर में ए ल डी लाइट लगाया गया। मंदिर समिति से जुड़े पप्पू गुप्ता ने बताया की भारतीय स्टेट बैंक के वरीय शाखा प्रबन्धक राजेश कुमार ने सात ए ल डी लाइट लगवाया है।
उन्होंने पहले भी मन्दिर में शुद्ध पेय जल की व्यवस्था कराया था तभी मन्दिर और खासकर गर्भ गृह में प्रकाश की कमी को चिन्हित किया गया था।
अब मन्दिर में पर्याप्त रौशनी हो गयी है
इसके अलावे भी लाइट लगाये गए हैं। इस मौके पर भाजयुमो नेता विजय कुमार,धीरज शौण्डिक,रवि शंकर कुमार आदि मौजूद थे।