रेलवे लाईन की मांग को लेकर अनुग्रह नारायण से शुरू होगी पदयात्रा

संतोष अमन की रिपोर्ट:

बिहटा से अनुग्रह नारायण रोड तक रेलवे लाईन बिछाने के मांग को लेकर 26 जनवरी को 11:30 बजे दिन में अनुग्रह नारायण से पदयात्रा सह सत्याग्रह आंदोलन आरंभ होगा। उक्त आशय की जानकारी डा. प्रकाश चंद्रा की अध्यक्षता में तैयारी समिति की आयोजित बैठक में संयोजक राजेन्द्र सिंह यादव ने दिया। उन्होंने कहा कि यह यात्रा ऐतिहासिक होगी और इसमें औरंगाबाद, अरवल से लेकर पटना जिले के लोग भाग लेंगे। जहानाबाद, औरंगबाद, अरवल, बिहटा की जनता अरसे से यह मांग रख रही है लेकिन आजादी के 70 साल गुजर जाने के बाद भी इस इलाके में रेलवे लाईन बिछाया नहीं गया। वर्षों पूर्व मंत्री सह सांसद स्व. चंद्रदेव प्रसाद वर्मा ने लोक सभा में तीन रेल लाईने बिछाने की मांग रखी थी, जिसमें नालंदा एवं सासाराम जाने वाली रेलवे लाईन बिछायी गयी लेकिन बिहटा से औरंगाबाद रेलवे लाईन को इससे वंचित रखा गया। प्रत्येक वर्ष अरवल, पाली, विक्रम, कुरथा, करपी, कलेर, दाउदनगर की जनता रेल बजट के समय इस रेल लाईन के लिए इंतजार करती है किंतु आज तक निराशा ही हाथ लगा है। पदयात्रा ओबरा, दाउदनगर, कलेर, वलिदाद, मेहन्दिया, प्रसादी इंग्लिस, महाबलीपुर, पालीगंज, दुल्हिन बाजार बिक्रम होते 29 जनवरी को 11:30 बजे बिहटा रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर अनिश्चितकालीन सत्याग्रह में बदल जाएगी। जब तक सरकार प्रस्तावित मांगे पूरी नहीं करती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। इस दरम्यान दाउदनगर अरवल, बिक्रम में रात्रि विश्राम का भी कार्यक्रम है।

डा. प्रकाश चंद्रा ने कहा कि पदयात्रा में क्षेत्र की जनता तन, मन, धन के साथ भाग लेगी। उपप्रमुख नंद शर्मा को वाहन के साथ पूरे दाउदनगर इलाके में प्रचार प्रसार की जिम्मेवारी दी गई। इस अवसर पर पूर्व जिप उपाध्यक्ष संजय सोम, पूर्व मुखिया राधेश्याम सिंह, प्रधानाध्यापक डा. अनिल कुमार मंडल, सत्यनारायण सिंह, राजद नेता अरविंद यादव, अरूण कुमार यादव, मनीश यादव, चिंटू मिश्रा, मुखिया रामजीवन पासवान, भृगुनाथ यादव, प्रशांत इंद्रगुरू आदि उपस्थित थें।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.