26 जनवरी को श्रद्धांजलि सभा करेगी माले

संतोष अमन की रिपोर्ट:

दाउदनगर भाकपा माले टाउन कमेटी की बैठक टाउन सचिव बिरजु चैधरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक की शुरूआत हाजीपुर अंबेदकर आवासीय विद्यालय की छात्रा की हत्या दलित छात्र रोहित बेमुला, कामरेड सत्यनारायण यादव, कमलेश्वरी ऋशिदेव की हत्या पर एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित कर किया गया। सर्वसम्मति से 26 जनवरी को शहर के विभिन्न स्थानों पर श्रद्धांजलि सभा करने का निर्णय लिया गया जिनमें दबगर टोली, गौ घाट, पचकठवा, गोला रोड तथा डोम टोली है। पटना में आयोजित अधिकार रैली की तैयारी पर भी विचार विमर्श किया गया। इसके लिए सभी शाखाओं में बैठक कर कार्यकर्ताओं को प्रेरित करने का आह्वान किया गया। शहर के वार्ड संख्या 16 निवासी विजय हलवाई की हत्या पर पुलिस की निश्क्रियता के खिलाफ, प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना तथा नगर पंचायत कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध में सात फरवरी को अनुमंडल कार्यालय पर धरना देने का भी निर्णय लिया गया।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.