
संतोष अमन की रिपोर्ट:
आगामी 28 जनवरी को जिले में होने वाली आंदोलन को लेकर अभाविप दाउदनगर के छात्र नेताओं ने गांव-गांव जाकर जनसम्पर्क किया। अभाविप नगर सह मंत्री सुमीत भारती ने बताया कि बिहार में वर्तमान शिक्षा व्यवस्था एकदम लचर है। मानव श्रृंखला को लेकर स्कूल के छात्रों को परेशान किया जा रहा है। अगर छात्रों को स्कूल में सही ढंग से पढ़ाई चालू करा दें, तो मानव श्रृंखला की जरूरत नहीं पड़ेगी। दिन शुक्रवार को लाला अमौना , तरार, जागा बिगहा, मिसिर बिगहा, ममरेज पुर, मखरा गावँ में सम्पर्क अभियान चलाया गया। इस मौके पर नगर मंत्री चंदन कुमार, नगर कार्यकारणी सदस्य शेखर सुमन, सोनू पाण्डेय उपस्थित थें।,सोनू पाण्ड्य उपस्थित थे।