घर में लगी आग, जिंदा जले मवेशी

शाहिद कय्यूम का रिपोर्ट:

दाउदनगर के अंछा गांव में दिन शनिवार को तकरीबन नौ बजे सुबह में सुलेभ ठाकुर के घर में भीषण आग लग जाने से भारी क्षति हुई है, जिससे जीवन यापन करने के सभी सामान जलकर नष्ट हो गए। सभी सदस्य जलते हुए घर से बाहर निकलने में सफल हुए। किसी भी सदस्य को कोई शारीरिक क्षति नहीं पहुंची है।

     जानकारी के मुताबिक आग के चपेट में आने से एक गाय का बाछा और तीन बकरियाँ झुलस कर मर गयी, जिसमें एक बकरी गर्भवती थी। जल जाने के बाद पेट के फट जाने से तीन बच्चे बाहर निकले। घर को पूरी तरह जल जाने के कारण अनाज, कपड़े तथा जीविकोपार्जन के सारे सामान जलकर नष्ट हो गए।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.