जखिम के निकट ट्रेन से कट कर तीन मज़दूरों की जान गई

संतोष अमन की रिपोर्ट:
आज 6 जनवरी 2017 की सुबह जाखिम औऱ बघोई स्टेशन के बीच ट्रेन से कटकर तीन लोगों की मौत हो गई। इस हादसे से इलाके में हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक गया-मुगलसराय रेलखंड पर स्थित जाखिम स्टेशन के समीप ट्रेन के चपेट में आने से तीन मजदूरों की मौत हो गयी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त मजदूर पलामू एक्सप्रेस से जाखिम स्टेशन पर उतरे थे और अमरपुरा गांव में धान की दवनी करने के लिए जा रहे थे। इस घटना में तीनो मजदूरों की मौत हो गयी है। सूचना मिलने के बाद सोननगर रेलवे पुलिस मौके पर पहुँच चुकी है। मृतकों में कामेश्वर सिंह निवासी हरेय, विक्रम राम, किरण सिंह दोनों चपरी टोला थाना लंका के निवासी हैं, जो जिला गढ़वा झारखंड के रहने वाले हैं। एक मजदूर अयोध्या सिंह निवासी चपरी टोला जख्मी हुए हैं जिनका इलाज किया जा रहा है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.