दाउदनगर क्षेत्र स्थित बड़ी नहर के अरार पर मिट्टी के कटाव और टूटने की भरपाई करने हेतु अरार के पास की जगह को जेसीबी द्वारा मिट्टी भरावट का काम किया जा रहा है। इस काम से नहर से सटे सटे ग्रामीणों को राहत पहुँचने वाली है क्योंकि हर वक्त ग्रामीणों को ये डर सताते रहता था कि न जाने कब नहर का अरार टूट जाये। नहर टूटने के बाद ग्रामीण जनता को बहुत ज्यादा नुक्सान सहना पड़ता हैं, लाखो का फसल बर्बाद हो जाता है और कई ग्रामीणों के घर में भी पानी घुस जाता है जिससे लोग घर से बेघर हो जाते है ।
