विचार गोष्टी के पश्चात छात्रों ने शतरंज प्रतियोगिता में हिस्सा लिया

संतोष अमन की रिपोर्ट:

कल दिनांक 31 दिसम्बर 2016 को पुरानाशहर स्थित ज्ञान ज्योति शिक्षण केन्द्र में छात्रों एवं शिक्षकों के बीच संयुक्त विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता संस्था के निदेशक एवं सम्पूणाॅनंद एजुकेशनल एन्ड सोशल डेवलपमेन्ट के सचिव डा चंचल कुमार ने किया। सभा को सम्बोधित करते उन्होने कहा कि कुछ बच्चे आथिॅक स्थिति खराब होने के कारण नही पढ़ पाते हैं। यह संस्था वैसे बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करेगी क्योंकि भविष्य को कोई नही जानता कौन क्या बनेगा। साथ ही साथ उन्होनें यह भी कहा कि आज के बदलते हुए परिवेश में बच्चे मोबाइल की तरफ़ आकषिॅत हो गयें हैं जो समय गवाँने का काम कर रहा है। हम लोगों को चाहिए कि कम समय में अधिक लोग शिक्षित हो सकें। इसके बाद बच्चों के बीच शतरंज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। सभी बच्चें इस साल को आनंद एवं खुशी से बिदाई किया। नये साल के आगमन की खुशी जतायी। इस मौके पर विनोद मालाकार, जयप्रकाश, संदीप मिश्रा, रजनीश, नाजूदीन अंसारी, हारूण अहमद, नवीन कुमार, कुमारी आकांक्षा छात्र में कृष्णा कुमार विकाश कुमार, राहुल कुमार, रौशन कुमार छात्रा में रिंकी कुमारी, अन्नु कुमारी, सुमन कुमारी, रेशमा प्रवीण आदि शामिल हुयें।

One comment on “विचार गोष्टी के पश्चात छात्रों ने शतरंज प्रतियोगिता में हिस्सा लिया

Leave a Reply to Md Sameer Daudnagar Cancel reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.