रउआ से विनती करब कि मगही आठवीं अनुसूचि में शामिल करीं

औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह ने संसद में उठायी मांग
औरंगाबाद शहर : हिंदुस्तान की संसद में गुरुवार को मगही भाषा की गूंज सुनाई पड़ी. औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह ने मगही भाषा को संविधान के आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग लोकसभा अध्यक्ष से की. सांसद ने मगही स्वर में मगही भाषा की तारीफ की और लोकसभा अध्यक्ष से मांग करते हुए कहा कि ‘रउआ से विनती करब की मगही भाषा के ऐतिहासिक पृष्ठभूमि और विश्व में मगही भाषा के प्रचलन के देखइत संविधान के आठवीं अनुसूची में जोड़े की कृपा करी, ई उपकार जीवन भर ना भूलब’ . सांसद ने कहा कि हमारी भाषा मगही है.



{$excerpt:n}

Source: Prabhat Khabar

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.