शहादत दिवस पर याद किये गये जगतपति

औरंगाबाद नगर : मगधांचल समग्र विकास समिति के तत्वावधान में शहीद जगतपति पार्क में 1942 में अगस्त क्रांति के शहीद जगतपति कुमार का शहादत दिवस गुरुवार को मनाया गया. साथ ही लोकनायक जयप्रकाश की भूमिका पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. सर्वप्रथम उपस्थित लोगों ने शहीद जगतपति कुमार के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की. कार्यक्रम की अध्यक्षता संजय रघुवर एवं संचालन उमाशंकर ने किया. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि 1942 अगस्त क्रांति में जयप्रकाश नारायण प्रभावकारी नेतृत्व किये थे. आज उनके विचारों को उनके ही शिष्य नीतीश कुमार हत्या कर रहे हैं.



{$excerpt:n}

Source: Prabhat Khabar

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.