दाऊदनगर बी डी ओ की अध्यक्षता में परखंड मद्य निषेध कामिति की बैठक


प्रखण्ड मद्य निषेध कमिटी की बैठक बी0 डी0 ओ0 दाउदनगर के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमे डॉक्टर संजय कुमार सिंह-प्रखण्ड कार्यक्रम समन्वयक – दाउदनगर ने 21 जनवरी 17 को बनने वाली मानव श्रृखला को प्रखण्ड मे एतिहासिक बनाने पर जोर दिया। विदित हो कि दाउदनगर में ठाकुर बिगहा से पत्थरकटी मोड़ तक 18 कि0मि0 मुख्य पथ पर मानव श्रृखला बनाने हैं। बैठक मे सड़क से दाएं 4 कि0मि0 और सड़क से बाएं 4 कि0मि0 के परिधि वाले सरकारी तथा गैर सरकारी विद्यालय के विद्यार्थी , जीविका समुह के सदस्य, आशा कार्यकर्ता, सेविका – सहायिका पाच – पाच अभिभावक महिला के साथ,विकास मित्र पंक्ति मे खड़े होगें ।म0 वि0, प्रा0 वि0 एवं इंटर स्कूल तथा उच्च विद्यालय के शिक्षक, प्रेरक, टोला सेवक व पंचायत प्रतिनिधि जिनकी संख्या लगभग 1900 होती है रिजर्व में रहेगें। 18 कि0मि0 के दूरी को 36 सेक्टर मे बाट कर प्रतेक सेक्टर मे तीन – तीन प्रवेक्षक बनाए गये।

बैठक में प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी, चिकित्सा प्रभारी , सी0 डी0 पी0 ओ0, जीविका मैनेजर, के0आर0पी0, राष्ट्रीय इंटर स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक, कादरी म0 वि0 के प्रभारी प्रधानाध्यापक, एवं टोला सेवक सतीश कुमार, किशोरी चौधरी, प्रकाश कुमार, शिक्षा स्वयंसेवक इरशाद आलम एवं आफसां खातून ने भाग लिया ।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.