जन अधिकार पार्टी दाउदनगर इकाई का हुआ गठन


संतोष अमन की रिपोर्ट:

अाज दिन गुरूवार को जन अधिकार पार्टी द्वारा एक बैठक की गई, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष गणेश कुमार ने की। इस बैठक में जन अधिकार पार्टी दाउदनगर इकाई का गठन किया गया, तथा प्रखंड सचिव सुमीत भारती को बनाया गया। साथ ही सुनील कुमार, ईरशाद कुरैशी, बेलाल कुरैशी, गोल्डेन कुमार, विकाश यादव, हरेन्द्र यादव ने सदस्यता ग्रहण की।

पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष गणेश कुमार ने बताया कि लालु यादव के निजी छति के वजह से नीतिश कुमार नोटबंदी का विरोध कर रही है। इसे पूरी जनता समझ चुकी है। बिहार में नीतिश कुमार अनिश्चयकाल में है, गठबंधन का कोई भविष्य नहीं है। हमारी पार्टी लगातार जन अधिकार पार्टी विस्तार कर रही है तथा बड़े पैमाने पर लोगों को जोड़ने का काम किया जा रहा है।

पार्टी के सचिव बनने पर जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र यादव, प्रदेश महासचिव संजय यादव, छात्र जिला अध्यक्ष विजेन्द्र कुमार, प्रदेश प्रवक्ता श्याम सुंदर यादव ने बधाई दी।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.