घने कोहरे की चादर में ढका शहर का इलाक़ा


ग़ुलाम रहबर की रिपोर्ट:

जिस प्रकार ठण्ड धीर धीरे दाऊदनगर के इलाक़ों में लगातार हावी हो रहा है आज उसी का नज़ारा आज देखने को मिला. कुहासे का असर इस प्रकार देखने को मिला है कि काफी नजदीक से भी कुछ भी साफ नहीं दिखाई दे रहा है. इसके कारण लोगों का जनजीवन काफी प्रभावित हो रहा है. यह तस्वीर आज सुबह की है जिसे देखने पर आपको यह अंदाज़ा हो जेयेगा कि महज़ कुछ मीटर कि दुरी पर आरही गाड़ी भी धुंधली दिखाई पद रही है बावजूद इसके कि उस गाड़ी का हेडलाइट जला हुआ है. शहर का इलाका खास कर सोनतटीय तथा ग्रामीण इलाका ज्यादा प्रभावित हो रहा है. वैसे तो इस प्रकार का धुंध लगातार बना हुआ है परन्तु आज कोहरे का असर कुछ ज्यादा ही देखने को मिला.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.