जहाँगीर अख़्तर बने इन्क़लाब युवा कमिटी के अध्यक्ष, कई और मुद्दों पर बातचीत

आज दिनांक 16 दिसंबर को इन्क़लाब युवा कमिटी के मुख्य सदस्यों की अहम् बैठक हुई जिसमें कई अहम् मुद्दों पर चर्चा की गई। कमिटी के एक्टिव सदस्य फुरकान के घर पर मीटिंग रखा गया जहाँ पर सर्वसम्मति से जहाँगीर अख़्तर को कमिटी का नया अध्यक्ष चुना गया है। आज के इस अहम् मीटिंग में अब्दुल ग़फ़्फ़ार आज़ाद, मोहम्मद ज़ीशान, राजा, ग़ुलाम रहबर, सद्दाम, रेहान राजा, डिम्पी इत्यादि मोजुद थे।

ज्ञात हो कि कमिटी का गठन इसी वर्ष अगस्त के महीने में हुआ तब से लेकर अब तक कमिटी के द्वारा कई सामाजिक कार्य संपन्न किये गए हैं। अभी हाल ही में लंगर लगा कर लोगों के बीच ज़र्दा और फल बाँटा गया था। आर्थिक और सामाजिक तौर पर कई मौकों पर इस कमिटी ने लोगों को मदद की है।

One comment on “जहाँगीर अख़्तर बने इन्क़लाब युवा कमिटी के अध्यक्ष, कई और मुद्दों पर बातचीत
  1. Md. Meraj Akhtar says:

    You all are the stick of a blind man

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.