दाउदनगर वासियों के लिए आज का दिन ऐतिहासिक रहा जिस दिन दाउदनगर की कला और संस्कृति पर बनी फिल्म ने पटना फिल्म फेस्टिवल में एक अवार्ड जीता। धर्मवीर भारती द्वारा निर्मित जिव्तिया पर्व पर आधारित फिल्म The Soul of Cultural City Daudnagar ने स्पेशल जूरी अवार्ड का ख़िताब जीता जो हमारे शहर के लिए बहुत ही गौरव की बात है। 9 दिसंबर से लेकर 16 दिसंबर तक चले इस महोत्सव में देश के कई हिस्से से फिल्मकारों ने अपनी फिल्म को प्रदर्शित किया जिसके समापन समारोह में जिव्तिया फिल्म को भी पुरास्कार से नवाजा गया। इस महोत्सव को बिहार राज्य फ़िल्म विकास एवं वित्त निगम लिमिटेड और कला,संस्कृति एवं युवा विभाग ने संयुक्त रूप से पटना के रविन्द्र भवन में आयोजित किया था।
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता मनोज बाजपेयी, फ़िल्म अभिनेत्री एवम कमाल हसन की पत्नी सारिका, फ़िल्मकार त्रिपुरारी शरण और फ़िल्म निगम पटना एम् डी गंगा कुमार के द्वारा धर्मवीर भारती फिल्म प्रोडक्शन की टीम को सम्मानित किया गया। 44 मिनट के इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म को जूरी एवम दर्शकों के बीच 13 दिसंबर को प्रदर्शित किया गया था जिसे दर्शकों ने खूब सराहा था। ज्ञात हो कि इस फिल्म को इसी साल जिव्तिया पर्व के अवसर पर दाउदनगर के पुरानी शहर स्थित ज्ञानदीप समिति के मंच पर रिलीज किया गया था।


Really proud moment not only for the people belong to Daudnagar but for the entire district of Aurangabad