मद्य निषेद लोगों के लिए लाभकारी एवम राज्य के लिए गौरव – डॉ कौशिक

आज दिनांक 12 दिसंबर 2016 को मद्य निषेध कार्यक्रम के दूसरे चरण को दाउदनगर प्रखण्ड मे सफल बनाने हेतु राष्ट्रीय इंटर स्कूल दाउदनगर में प्रेरको, टोला सेवको एवं शिक्षा स्वयंसेवको की बैठक संजय कुमार सिंह-प्रखण्ड कार्यक्रम समन्वयक – दाउदनगर के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमे दाउदनगर के चिकित्सा प्रभारी डा कौशिक साहब के अलावे जिला लोक शिक्षा समिति के सचिव श्री सिद्देश्वर विद्यार्थी, के0 आर0 पी0 श्री शशिधर सिंह एवं लेखासमन्वयक – श्री राजपति राम ने मुख्य रूप से भाग लिया। अपने संबोधन मे डा कौशिक ने मद्य निषेध से आम आदमी को मिलने वाली स्वास्थ्य संबंधी बातो पर प्रकाश डाला और इस कार्यक्रम को बिहार का गौरवशाली बताया।सिदेश्वर विद्यार्थी  ने कहा कि पहले चरण के कार्यक्रम की सफलता मे जिस तरह से प्रेरको, टोला सेवको एवं शिक्षा स्वयंसेवको ने अपना योगदान दिया था, दूसरे चरण के चलने वाली कार्यक्रम में उससे भी अधिक योगदान देना है एवं  21 जनवरी को बनने वाली मानव श्रृखला को प्रखण्ड मे एतिहासिक बनाना है। डा संजय कुमार सिंह ने प्राप्त आंकड़ों के अनुसार जानकारी दी कि ठाकुर बिगहा से पत्थरकटी मोड़ तक 18 कि0 मि0 मुख्य पथ तथा बारून रोड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से मखरा मोड तक  9 कि0 मि0, कूल  27 कि0 मि0 मे मानव श्रृखला बनाने हैं, जिसमे  54,000 लोगो की भागीदारी होनी है। 

अब तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार – 
प्रखण्ड मे कूल पंचायत जनप्रतिनिधियों की संख्या – 451

प्रेरको की संख्या – 30

टोला सेवको एवं शिक्षा स्वयंसेवक की सं0- 113

सेविका की  संख्या –  151 

सहायिका की संख्या- 149 

आशा की संख्या – 148

विकास मित्र की सं – 27  

प्रा0 एवं म0 वि0 मे शिक्षको की संख्या – 778

4 कि0मि0 के परिधि मे प्रा0 एवं म0 वि0 के कक्षा 5 से 8 तक के विद्यार्थियो की सं- 18523

जीविका के सदस्य – 400

वार्ड पार्षद की सं- 23

निजी विद्यालयो एवं सरकारी व गैर सरकारी उच्च विद्यालयो तथा कालेजो के विद्यार्थियो  एवं शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारियो की संख्या अभी अप्राप्त है। विदित हो कि प्रखण्ड मे कूल 83 प्राथमिक विद्यालय, 71 म0 वि0, 17 उ0 वि0 वित्त रहित, 6 कालेज  वित्त रहित, सहित लगभग 30 निजी विद्यालय तथा 15 कोचिंग संस्थान भी है जिनके आकड़े अभी अप्राप्त हैं जो कि कुछ दिनो मे प्राप्त हो जाएगें। 

बैठक मे प्रेरक – सुनील कुमार, धीरेन्द्र सिंह, रवींद्र कुमार, जयविन्द कुमार, भाष्कर कुमार, अवधेश राम, रजनीश कुमार , ममता कुमारी, संगीता कुमारी, लालती कुमारी, तथा टोला सेवक – राजेन्द्र चौधरी, सतीश कुमार, किशोरी चौधरी, सत्येंद्र चौधरी, अशोक चौधरी, रवींद्र कुमार , संजय गांधी, ओमप्रकाश , सोनम कुमारी, निर्मला कुमारी, माया कुमारी, जाहिदा खातुन, रूही बानो सहित सभी प्रेरक व टोला सेवक मौजूद थे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.