.दाउदनगर थाना क्षेत्र के भखरुआं तिवारी मुहल्ला में एक फर्नीचर दुकान से हजारों रुपए की संपत्ति की चोरी की घटना घटने का मामला प्रकाश में आया है।घटना के संबंध में दुकानदार अशोक कुमार द्वारा थाना में लिखित सूचना दी गई है।दूकानदार का कहना है कि सोमवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने उनके दुकान के पूरब दिशा की खिड़की में लगे ईंट को निकालकर फर्नीचर बनाने में काम आने वाले सभी औजारों की चोरी कर ली।दुकानदार ने बताया कि वह सोमवार को काम करने के बाद दुकान बंद कर शाम में अपने घर तरारी चले गए थे. सुबह दुकान खोलने आया तो उन्हें घटना की जानकारी हुई।चोरों ने हजारों रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली है। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।